रुद्रपुर(आरएनएस)। बसगर के ग्रामीणों की बैठक में गांव को नशामुक्त करने के लिए रणनीति तय की गयी। आपस में तय किया गया कि कोई भी नशीला सामान नहीं बेचेगा। कोई शराब, स्मैक, नशे के कैप्सूल, भांग, चरस, अफीम, ढोढा या किसी प्रकार का नशा बेचेगा तो ग्रामीण पुलिस ख्से शिकायत कर कानूनी कार्यवाही के पुलिस से सम्पर्क करेंगे।
तय किया गया कि गांव को स्वच्छत व नशामुक्त करने के लिए ग्रामीण एकजुट रहेंगे। ग्रामीणों नने चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी को मांग पत्र सौंपा। यहां गुरप्रीत सिंह, महल सिंह, बलविंदर सिंह, अमरीक सिंह, जगुरमीत सिंह, मंजीत सिंह, महेश, करनैल सिंह, बलदेव सिंह, कश्मीर सिंह दिलबाग सिंह, बलवंत सिंह मौजूद रहे।