उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सोलर पावर इकाइयों द्वारा उत्पादित बिजली के ट्रांसमिशन के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने इसे बेहद जरूरी बताते हुए आकलन के बाद शासन के सामने मामला रखने की बात कही। डीएम ने इस मामले में सीडीओ एवं यूपीसीएल के ईई को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को जिला सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। बैठक में ब्याज उपादान के दावों पर चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि कुछ क्षेत्रों में निजी उद्यमियों द्वारा स्थापित सोलर पावर प्लांट से बिजली पैदा तो हो रही है, लेकिन बिजली के पारेषण के लिए यूपीसीएल के पास उपलब्ध मौजूदा अवस्थापना ढांचा अपग्रेड नहीं है। लिहाजा इसे अपग्रेड किया जाना जरूरी है। धनारी क्षेत्र के उद्यमी पंकज रावत ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में पारेषण की सुविधा का विस्तारण कर उद्यमियों को ट्रांसमिशन फिजीबिलिटी रिपोर्ट निर्गत की जाय। डीएम ने इस मामले को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सीडीओ गौरव कुमार और यूपीसीएल के ईई मनोज गुसाईं इस तरह के प्रकरणों की पड़ताल कर रिपोर्ट पेश करेंगे। जिसके आधार पर इस मामले के समाधान और आवश्यकतानुसार ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन के लिए शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा नैनो योजना की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक का संचालन करते हुए जीएम डीआईसी शैली डबराल ने ब्याज एवं विद्युत उपादान के दावों सहित अन्य प्रकरणों को समिति के समक्ष पेश किया।