उत्तरकाशी। जनपद में खेल महाकुम्भ 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। खेल मंत्री रेखा आर्या की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपदों में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 31 अक्तूबर से आरंभ करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि इस वर्ष खेल महाकुम्भ 2023 के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर 14 एवं 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। वहीं विकासखण्ड स्तर पर अंडर 14 एवं 17 आयुवर्ग के कबड्डी, खो-खो वॉलीबाल एवं एथलेटिक्स के विजेता खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जबकि अण्डर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं सीधे विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जायेगी। अण्डर 19 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजिक की जायेगी। वहीं जनपद स्तर पर अण्डर 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं जिसमें विकासखण्ड स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी तथा फुटबाल बालक बालिका, बैडमिंटन एकल, युगल एवं मिक्स युगल, विभिन्न भार वर्ग में जूडो बालक बालिका, बाक्सिंग बालक बालिका, टेबिल टेनिस एकल, युगल, मिक्स युगल, विभिन्न भारवर्ग में ताइक्वांडो एवं कराटे बालक बालिकाओं की प्रतियोगिताएं सीधे जनपद स्तर पर आयोजित होंगी।
Related Posts
परचून की दुकान में शराब बेचता दुकानदार गिरफ्तार
- Punam Rawat
- January 10, 2024
- 0
जल संरक्षण और संवर्द्धन को जल आंदोलन के रूप में लिया जाए
- Punam Rawat
- June 21, 2024
- 0