रुड़की। केंद्र सरकार की की निगरानी टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ झबरेड़ा के पास दवा बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा। टीम को दवा निर्माण में भारी अनियमिताएं मिली। टीम को कच्चे माल की तरह तैयार दवाएं खुले में पड़ी मिली। इसके साथ ही दवा बनाने की प्रक्रिया में पूरी सावधानी नहीं बरती जा रही थी। टीम ने फैक्ट्री में व्यवस्थाएं सुधारने तक उत्पादन को बंद करा दिया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और केंद्र सरकार की टीम को झबरेड़ा के पास एक फैक्ट्री में दवा निर्माण की प्रक्रिया में काफी अनियमितताएं मिली। अधिकारियों की मानें तो दवा निर्माण को लेकर निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था।
दवा निर्माण में मिली भारी अनियमितता, फैक्ट्री में उत्पादन रुकवाया
