नई टिहरी। एसडीएम घनसाली के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने घनसाली-चमियाला-विनयखाल मोटर मार्ग पर रात्रि के समय सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब का परिवहन, अवैध खनन का परिवहन, मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन आदि मामलों को विशेष रूप से चेक किया गया।
चमियाला एवं विनकखाल क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन की शिकायत के बाद एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने घनसाली-विनयखाल मोटरमार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कमर्शियल एवं प्राइवेट वाहनों की जांच करते हुए दो वाहर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत नियम विरुद्ध संचालित होते हुए पाए गए। टीम ने वाहन चालकों के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न होने पर उन्हें कब्जे में ले लिया। अवैध शराब एवं अवैध खनन का कोई भी प्रकरण नहीं पकड़ा गया। इसके साथ ही टीम ने चमियाला बाजार में होटल, रेस्टोरेंट आदि में भी निरीक्षण एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान सभी होटल स्वामी एवं रेस्टोरेंट मालिकों को अपने प्रतिष्ठानों में शराब का सेवन न किया जाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत एसडीएम ने अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवररेट भी जांच की। जिसमें दुकान के सभी दरवाजों पर लगे सीसीटीवी तथा बिलिंग मशीन काम करती हुई नहीं पाई गई। जिस पर एसडीएम ने सेल्समैन को नियमानुसार ही शराब बिक्री किए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर तहसीलदार बालगंगा रमेश प्रसाद बहुगुणा सहित पुलिस चौकी चमियाला तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।