विकासनगर। थाना कालसी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान चरस तस्करी के आरोप में दो स्कूटर सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कालसी पुलिस ने अभियान के दौरान दो स्कूटर सवारों की तलाशी ली। तलाशी में आरोपियों किशन सिंह पुत्र बल बहादुर निवासी ग्राम हथियारी कटापत्थर विकासनगर और बिट्टू पुत्र माडिया, निवासी रिखाड़ तहसील चकराता के पास से 914 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष कालसी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। स्कूटर को पुलिस ने थाने में सीज कर दिया है।