देहरादून। राज्य सरकार ने नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यार्थी 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटियों के जन्म और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली कन्याओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसमें नई जन्मी बेटियों को 11 हजार रुपये और इंटर पास करने पर 51 हजार रुपये की राशि एकमुश्त राशि दी जाती है। इसे लेकर निर्देश आदेश जारी कर दिया गया है। बालिकाओं के अभिभावक 20 दिसंबर तक ऑफलाइन आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर सकते हैं।वहीं जिन बालिकाओं के जन्म से छह महीने के भीतर आवेदन की समय अवधि पूरी नहीं हुई। उन बालिकाओं के अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।। वर्ष 2023 में इंटर पास बालिकाएं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। पात्र व्यक्ति www.nandagaurauk.in पर फार्म जमा कर सकते हैं।