नैनीताल। नैनीताल में बाघ के हमले से महिला की मौत के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बाध को आदमखोर घोषित कर उसे जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस संबध मंे पुलिस का सहयोग लेने का भी वन विभाग को निर्देश दिया है।
परगना मजिस्ट्रेट, नैनीताल द्वारा अपने पत्र द्वारा 09 दिसम्बर को के अवगत कराया गया है कि रविवार शाम को ग्राम पिंनरो, पट्टी पिनरो, तहसील व जिला नैनीताल में अपने घर के पास खेत पर काम करते समय पुष्पा देवी पत्नी भोला दत्त, उम्र 38 वर्ष को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इसी विकास खण्ड क्षेत्र में ही दो दिन पूर्व सात दिसंबर को भी बाघ द्वारा एक महिल इन्द्रा देवी पत्नी मोहन चन्द्र बेलवाल, निवासी मलुवाताल (कसैल तोक) को भी घर के समीप ही मार दिया था। ग्रामवासियों के अनुसार उसी बाघ ने गत दिवस महिलाओं पर हमला किया था। जिससे ग्रामवासियों में दहशत का माहौल है। इन घटनाओं के बाद ग्रामीण उस बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि ऐसा न होने की दशा में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी खराब हो सकती है।