देहरादून। नेशनल फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स सप्लाई चेन मैनेजमेंट लैंडस्केप में एक लीडिंग प्लेयर, प्राइम फ्रेश लिमिटेड ने उत्तराखंड सरकार को एक समझौता ज्ञापन प्रस्तुत किया है, जिसके तहत कंपनी, उसकी सहयोगी समूह की कंपनियों और उसके साझेदार या ऐसी कोई भी नई कंपनी जो आने वाले 5 वर्षों में उत्तराखंड राज्य में अनेक वैल्यू चेन स्थापित करने, एंड टू एंड एग्री बिजनेस संबंधित प्रोजेक्ट्स जैसे कि खेती, रूरल इकोसिस्टम, डेवलपमेंट आदि के लिए 33-40 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव ऑफर करती है। प्राइम फ्रेश फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एग्रीकल्चर इनपुट्स सेलिंग, फार्मिंग, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट से लेकर मार्केट लिंकेज और फूड प्रॉसेसिंग, वैल्यू एडिशंस तथा सीधे कंज्यूमर प्रोजेक्ट्स तक विभिन्न पहलों और नई परियोजनाओं पर काम कर रहा है।
कंपनी ने आगे कहा कि, “प्राइम फ्रेश लिमिटेड में, हम संपूर्ण एग्री वैल्यू चेन इकोसिस्टम में मूल्य जोड़ने के लिए भारत के उत्तराखंड राज्य में अपने ऑपरेशन्स को बढ़ाने तथा विस्तृत करने की इच्छा रखते हैं। टीम प्राइम फ्रेश लिमिटेड के पास एग्रीकल्चर, फूड प्रॉसेसिंग, फूड डिस्ट्रिब्यूशन, फूड प्रिजर्वेशन, फूड स्टोरेज और निर्यात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अभूतपूर्व समझ, अनुभव, विशेषज्ञता, नेटवर्क और क्षमताएं हैं। प्राइम फ्रेश लिमिटेड को भारत के उत्तराखंड राज्य की विकास यात्रा का हिस्सा बनकर खुशी होगी।
प्राइम फ्रेश लिमिटेड हमेशा हमारे देश की भलाई के लिए काम करने के लिए उत्सुक है और ष्वन नेशन वन विजनष् में दृढ़ता से विश्वास करता है। प्राइम फ्रेश उत्तराखंड सरकार के बागवानी विभागों, एग्रो बोर्ड और ऐसे अन्य संस्थानों के साथ मिलकर काम करने और सहयोग करने के लिए उत्सुक है। प्राइम फ्रेश लिमिटेड-अहमदाबाद, पॉलिसी सपोर्ट, भूमि आवंटन और भूमि, फूड पार्क, बंजर भूमि और ऐसे किसी भी समर्थक की पहचान करने के लिए काम कर रहा है। प्राइम फ्रेश लिमिटेड के पास 100000 से अधिक किसानों का किसान नेटवर्क है। यह 74 एपीएमसी (।च्डब्) पार्टनर्स और 2400 से अधिक सप्लायर्स और लोकल एरिया एग्रीगेटर्स के साथ काम करता है। इसका 35 से अधिक कोल्ड स्टोरेज और गोदामों के साथ गठजोड़ है। भारत के 17 राज्यों में उपस्थिति के साथ, कंपनी का लक्ष्य अपने परिचालन का विस्तार और फैलाव करना है।