हल्द्वानी। उत्तराखंड के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता एक जनवरी से हड़ताल पर रहेंगे। आल इंडिया फेयर प्राइस शाप फेडरेशन के आह्वान पर मानदेय दिये जाने, कोरोना काल में राशन वितरण का लाभांश व भाड़ा देने जैसी मांगों को लेकर गल्ला विक्रेता आंदोलित हैं।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने बताया कि देश व्यापी हड़ताल में प्रदेश के विक्रेता भी शामिल रहेंगे। इस संबंध में खाध नागरिक आपूर्ति आयुक्त को पत्र भी सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं का वर्तमान में राशन वितरण का लाभांश व भाड़ा लंबित है। मांगों को लेकर एक जनवरी से राशन वितरण बंद रहेगा। बृजवासी ने बताया कि कुछ लोगों के बायोमेट्रिक में अंगूठा मिलान न होने का मामला अफसरों के सामने उठाया गया था, किन्हीं कारणों से अंगूठा मिलान न होने पर छूट दिए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन यहां अब ऐसे लोगों का राशन रोक दिया गया है।