टिहरी। जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 66 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए।जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों में पुर्नवृत्ति न हो। शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा राज्य सैक्टर, जिला योजना, जल जीवन मिशन, विकसित भारत संकल्प यात्रा आदि की भी समीक्षा की गई। राज्य एवं जिला सेक्टर में कम प्रगति वाले विभागों को अन्तिम चेतावनी देते हुए भौतिक एवं वित्तीय प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम जाख पट्टी उदयकोट से पहुंचे आजाद सिंह नेगी ने चंबा कोटी कॉलोनी में विभागीय भूमि पर अवैध खोके को लेकर हो रही दिक्कत तथा संबंधित को लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी नोटिस के बावजूद कोई प्रभाव न पड़ने की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ग्राम प्रधान मंदार विकासखंड जाखणीधार संगीता रावत ने म्यूदी मंदार से बौराड़ी तक सड़क की खराब हलात से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द सड़क को ठीक करवाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रांतीय खंड लोग निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जाजल पट्टी धोलयाणी के सुनारकोट गांव निवासी मंगला देवी ने चोरों और बाघ की दहशत को लेकर चिंता जताते हुए समस्या से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने डीडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। विकासखंड भिलंगना घनसाणी निवासी गब्बर सिंह कठैत ने अवैध शराब की बिक्री को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए बताया कि गांव के कई इलाकों में कच्ची शराब अवैध रूप से बनाई एवं बेची जा रही है, जिस पर जिला आबकारी अधिकारी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, सीओ टिहरी एस.पी. बलूनी, सीएमओ मनु जैन, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, डीएचओ आर.एस. वर्मा, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।