हरिद्वार। एक बाबा ने बस्ती में रहने वाली 5 साल की बच्ची से छेड़छाड़ कर दी। कक्षा तीन में पढ़ने वाली बच्ची ने रोतेकृरोते परिजनों को आप बीती बताई। जिसके बाद परिजनों की सूचना पर हरकत में आई पुलिस में बाबा को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम डायल 112 पर सूचना मिली कि बैरागी कैंप क्षेत्र में एक बाबा ने बस्ती में रहने वाली 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला अधीनस्थों के साथ बैरागी कैंप पहुंची और घटना की जानकारी ली। शुरुआती छानबीन में पता चला कि बाबा ने बच्ची के साथ गलत हरकत की है। पुलिस ने तुरंत मासूम को मेडिकल के लिए भिजवाते हुए बाबा को हिरासत में ले लिया। परिजनों की तहरीर मिलने पर बाबा के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस बीच बाबा ने सुबह हवालात की दीवार में सिर मार कर खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने तुरंत बाबा को अस्पताल भिजवाया।
इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला ने बताया कि बच्ची के परिजनों की तहरीर पर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।