देहरादून। उत्तराखंड स्टेट प्रो लीग पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप जो की 24 से 25 फरवरी को उत्तरांचल युनिवर्सिटी प्रेमनगर मे हुई जिसमे अन्य कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग लिया जिसमे ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्र मोहम्मद कैफ ने 85 से 90 प्लस केटेगरी मे प्रतिभाग लिया जिनमे वे ओवर ऑल चैंपियन बने जिसमे की उन्होंने 555केजी का टोटल वेट उठाया जिसमे 238केजी की डेडलिफ्ट ओर 188केजी की स्क्वाट ओर साथ ही 129केजी की बेंच प्रेस मार कर तीनो का 555केजी का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसको कोई तोड़ नही पाया ओर इसी के साथ वे आल ओवर चैंपियन बन गये। इसी के साथ उनका चयन अंतरराष्ट्रीय लीग कजकिस्तान के लिए भी हो गया है। अब वे आने वाली नार्थ इंडिया लीग अंतरराज्य ओर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे दिखाई देंगे।
Related Posts
मुख्यमंत्री आवास में सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया लोकपर्व ईगास
- Punam Rawat
- November 13, 2024
- 0
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 56.78 प्रतिशत मतदान
- Punam Rawat
- November 20, 2024
- 0