श्रीनगर गढ़वाल। निजी वाहनों के व्यावसायिक उपयोग पर पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ के बैनर तले वाहन स्वामियों एवं चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वाहन स्वामियों ने कहा कि निजी वाहनों का व्यावसायिक उपयोग होने के कारण उनके वाहनों को सवारियां नहीं मिल पा रही हैं। जिसके कारण वाहन खड़े हो गए हैं। उन्होंने निजी वाहनों पर नकेल कसे जाने की मांग की। इस संदर्भ में उन्होंने एसडीएम को भी ज्ञापन दिया। बुधवार को श्रीनगर-श्रीकोट टैक्सी स्टैंड पर पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ के सचिव महावीर बहुगुणा के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान वाहन चालकों ने कहा निजी वाहन स्वामी अपने वाहनों का संचालन व्यावसायिक तौर पर कर रहे हैं। जिसके कारण उनका व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लिए जाने की मांग की गई थी। बावजूद कोई कार्यवाही न होने से निजी वाहन स्वामियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा इसके कारण ताजा घटनाक्रम थत्यूड़ में प्रकाश में आया है। उन्होंने कहा थत्यूड़ यूनियन द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो लोग अभद्रता पर उतर आए। उन्होंने निजी वाहनों का उपयोग व्यावसायिक स्तर पर किए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर नत्थी सिंह, महिपाल सिंह, राकेश रमोला, जीत सिंह राणा, चंद्र सिंह, मोनू, बृजमोहन रावत, राकेश रौथाण, बद्री सिंह आदि मौजूद रहे।
Related Posts
90 हजार से ज्यादा वोटर तय करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य
- Punam Rawat
- November 19, 2024
- 0
शिक्षा विभाग को विज्ञान वर्ग में मिले 157 अतिथि प्रवक्ता
- Punam Rawat
- November 18, 2024
- 0
पुल बहने से फूलों की घाटी में फंसे पर्यटक, किया रेस्क्यू
- Punam Rawat
- August 31, 2024
- 0