बागेश्वर। प्रादेशिक अंतर जनपदीय, वाहिनी तैराकी, क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में बागेश्वर पुलिस का शानदार प्रदर्शन रहा। हेड कांस्टेबल ने बैस्ट तैराक समेत पांच पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। यहां पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक ने उसे सम्मानित किया है।
मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में नौ अगस्त तक 21वीं अंतरजनपदीय वाहिनी, पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कपकोट थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जीवन गिरी ने भी भाग लिया और अपना लोहा मनवाया। सर्वोत्तम तैराक के साथ पांच मेडल जीते। इसमें चार गोल्ड, व एक रजत पदक शामिल है। उसने पूर्व में भी कई मेडल जीते हैं। यहां पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जीवन ने आपदा बचाव रेस्क्यू में अपना अहम योगदान दिया है।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, सीओ कपकोट शिवराज सिंह राणा आदि मौजूद रहे।