नई टिहरी। डीएम मयूर दीक्षित ने जनोपयोगी योजनाओं व सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ हर-हाल में देना विभाग सुनिश्चित करेंगे। सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों में लापरवाही पर विभाग की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर कार्रवाई की चेतावनी दी।
डीएम दीक्षित ने जिला सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विभाग रोस्टर वाइज कार्य करें। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। विभाग योजनाओं को ज्यादा लंबित न करते हुए संचालन में आ रही दिक्कतों से समय पर अवगत करायें। इसके साथ ही डीएम ने बैठक में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों में लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। शिकायतकर्ता को विभाग हर हाल में संतुष्ट करे। डीएम ने कृषि एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीएम किसान पेंशन योजना की समस्यायें हो या फिर परिवार रजिस्टर की शिकायतें। इनका निस्तारण हरहाल में विभागीय स्तर पर किया जाय। छोटी-छोटी आपत्तियों व शिकायतों को विभाग आपस में समन्वय बनाकर निस्तारित करें। जिला पंचायत और नगर पालिका नई टिहरी को डीएम ने बीपूरम बोटिंग प्वाईंट पर साफ-सफाई करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में डीएम ने सितम्बर माह तक की राजस्व संर्वधन एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा करते हुए एएमए जिला पंचायत, जल संस्थान एवं सहित सभी नगर पालिका व नगर पंचायत ईओ को राजस्व वृद्धि करने के निर्देश दिए। विभागों को खराब कम्प्यूटर, कार्टेज व अन्य उपकरणों को ससमय निष्प्रोज्य घोषित करने को कहा।
इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ पुनीत तोमर, सीईओ एसपी सेमवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, ईई पुनर्वास धीरेन्द्र नेगी, ईई लोनिवि जेएस खाती, सहायक निदेशक दुग्ध प्रेम लाल, सहायक निदेशक मत्स्य गरीमा मिश्रा आदि मौजूद रहे।