रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव को सफलता पूर्वक संपादित कराने को लेकर अगस्त्यमुनि क्रीड़ा भवन में ईवीएम मशीनों में कमिशनिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसका अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जायजा लिया।
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि उप निर्वाचन की तैयारियां एवं व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने सीसीटीवी रूम का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे सभी चालू हालत में रहें तथा सुरक्षा कार्मिकों को अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मशीनों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। क्रीड़ा हॉल में चल रहे कमिशनिंग कार्य के लिए उन्होंने लॉग बुक एवं स्टिकर का भी अवलोकन किया। उन्होंने रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि कमिशनिंग का कार्य तत्परता से कराया जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न होने पाए। इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी व उप निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।