न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता

कोटद्वार। बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के आह्वान पर यू पी के हापुड़, गाजियाबाद व काशीपुर में अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में कोटद्वार बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने सिमलचौड़ स्थित न्यायालय में प्रदर्शन किया और तहसील तक दोपहिया वाहन रैली निकालकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड व यूपी के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।अधिवक्ताओं पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में समस्त अधिवक्ता सिमलचौड़ स्थित सिविल न्यायालय परिसर में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में अधिवक्ताओं के साथ लगातार गलत व्यवहार हो रहा है। अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इस कारण अधिवक्ता अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है। इसलिए देश भर में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना चाहिए। तत्पश्चात अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर सिमलचौड़ से तहसील परिसर तक दुपहिया वाहनों की रैली निकाली और उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन प्रेषित करने वालों में एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पंत, धनीश पोखरियाल, ध्यान सिंह नेगी, अरूण भट्ट, मुकेश कपटियाल, जसवीर राणा, रश्मि चंदोला, अरविंद वर्मा, विजेंद्र राणा और पंकज भट्ट आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *