रुड़की। रुड़की और आसपास के देहात से गुजरने वाले हाईवे के सभी गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। हाईवे के सभी गड्ढों को 31 अक्टूबर तक भर दिया जाएगा। रुड़की, मंगलौर, भगवानपुर, इमलीखेड़ा और लक्सर आदि क्षेत्रों से गुजरने वाले हाईवे में कई जगह गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। इससे अक्सर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी। कई स्थानों पर गहरे गड्ढे होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं बारिश से स्थानीय मार्गों की भी हालत काफी खराब हो गई है। ऐसे में लगातार सड़कों को ठीक किए जाने की मांग उठती रही है।