कोटद्वार। वन विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने चार महीने से वेतन न मिलने पर रोष व्यक्त किया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मचारियों ने वन विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबध में कार्बेट टाइगर रिसेप्शन सेंटर के स्वागत कक्ष में कालागढ़ टाइगर रिजर्व, लैंसडौन वन प्रभाग व भूमि संरक्षण वन विभाग के आउटसोर्स कर्मियों की आयोजित बैठक में प्रदेश संरक्षक देवेंद्र सिंह ने कहा कि त्यौहारी सीजन आरंभ हो चुका है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से दैनिक, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं दिया गया है। ऐसे में कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि पूर्व में अधिकारियों की ओर से समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। चेतावनी दी कि कर्मचारियों का वेतन शीघ्र जारी न किए जाने की स्थिति में आंदोलन किया जायेगा। बैठक में रोहित बड़थ्वाल, राजीव शर्मा, मोहन चंद्र, संदीप कुमार, बचन सिंह, अनूप सिंह और महावीर प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Related Posts
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक
- Punam Rawat
- August 30, 2023
- 0
शिक्षा मंत्री डा. रावत ने किया सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का भ्रमण
- Punam Rawat
- November 7, 2024
- 0