शाहजहांपुर। निगोही पुलिस और स्वॉट टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी चंद्रभान उर्फ छोटे लल्ला निवासी गिरगिचा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। 18 जनवरी को निगोही पुलिस ने विमल निवासी थाना करेली के गांव रामपुर वसंत निवासी विमल, गिरगिचा के शोभित, राम बहादुर, अभय सिंह व कजरीनूरपुर निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार किया था।
मुकदमे की विवेचना में चंद्रभान और जान मोहम्मद निवासी सबोली खड्डा गली नंबर एक थाना हर्ष विहार दिल्ली का नाम प्रकाश में आया।एसपी राजेश एस. ने आरोपी चंद्रभान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। सीओ प्रयांक जैन ने बताया कि आरोपी चंद्रभान को डालमिया चीनी मिल के पास बने हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसने स्वीकार किया कि वह और जान मोहम्मद दिल्ली व उसके आसपास के जिलों से बाइक चोरी कर लाते थे। पहचान के लोगों को बिक्री कर देते थे। फर्जी आरसी बनवाकर बाइक के चेचिस नंबर को बदल देते थे।