हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर के आयुर्वेदिक शोधार्थी छात्रों ने वजीफे को लेकर गेट पर तालाबंदी कर दी। मुख्य गेट पर तालाबंदी के कारण आयुर्वेदिक चिकित्सालय में ओपीडी पूरी तरह ठप हो गई। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में आयुर्वेदिक शोधार्थियों को अप्रैल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। खफा शोधार्थी छात्रों ने पांच अगस्त को आंदोलन शुरू किया था।
कुलसचिव से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित किया गया था। इसके बाद भी वजीफा न मिलने पर 16 अगस्त को भी छात्रों ने गेट पर तालाबंदी की थी। सोमवार को फिर से छात्रों ने सुबह ही मुख्य गेट पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिसर निदेशक डॉ. दिनेश चंद सिंह और डॉ. नरेश चौधरी ने छात्रों को मनाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं माने।
प्रदर्शनकारियों में मनोज,अनिरुद्ध,पंकज,हरप्रीत, गरिमा, अखिलेश, सोमबीर, अमित, गणेश, जय प्रकाश, अनुज,संजना, प्रिंशी, अंकिता, दीपिका, मनजीत, देवराज, मनीष, ज्योति, संचित, कृतिका, नीतिका, आयुषी आदि शामिल रहे।