चम्पावत। लोहाघाट में जिलास्तरीय विज्ञान तकनीकी, अभियांत्रिकी और गणित स्टैम ओलंपियाड प्रतियोगिता हुई। जूनियर हाईस्कूल फोर्ती के छात्र आयुष विजेता बने। प्रतियोगिता में जिले के 41 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। डायट के प्रभारी प्राचार्य दिनेश चंद्र खेतवाल की अध्यक्षता में प्रतियोगिता हुई।
कार्यक्रम समन्वयक आशुतोष वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी की छात्रा अपूर्वा पांडेय ने दूसरा, अटल उत्कृष्ट जीआईसी पाटी के पीयूष गहतोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम में जूहा फोर्ती के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता, डॉ.अवनीश कुमार शर्मा, डॉ.अरुण तलनियां, डॉ.नवीन जोशी, नवीन उपाध्याय, कमल गहतोड़ी, कृष्ण सिंह ऐरी, डॉ.पारुल शर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, मनोज भाकुनी, शिवराज सिंह तड़ागी आदि मौजूद रहे।