बागेश्वर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व वैलनेस उप केंद्रों में आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरा संचारी व गैर संचारी रोगों की जांच हुई और दवा वितरण किया गया। साथ ही आयुष्मान व आभा कार्ड भी बनाए गए।
स्वास्थ्य मेलो में टीबी, मलेरिया, कुष्ठ इत्यादि रोगो की भी जांच एवं परामर्श दिया गया। 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में में 1200 लोगों का पंजीकरण एवं 2500 लोगो को स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी दी गई। मेले का आयोजन दो अक्टूबर तक रहेगा। सोमवरा को सामुदायिक स्वास्थ्य बैजनाथ एवं कांडा में 26 को कपकोट में तथा एक अक्टूबर को सीएचसी कांडा व कपकोट में मेला लगेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों को प्रति वर्ष पांच लाख तक निशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लाभार्थी सरकारी व निजी अस्पताल में अपना निशुल्क इलाज करा सकता है। उन्होंने सभी से आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की।
मेले में डॉ. रवि श्रीवास्तव, डॉ. आशुतोष, डॉ. आजाद सिहं, ममता जयाल, राजन प्रसाद, दीपक सिह, ओमप्रकाश, सोनी धामी, सुशीला आदि मौजूद रहे।