दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर देश की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए विदेशी सहायता का आरोप लगाया है। पार्टी मुख्यालय में आज मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अमरीकी सहायता का उपयोग चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने प्रयासों के माध्यम से नहीं हरा सकती है, जिसके कारण वे विदेशों से समर्थन मांग रही है।
इस बीच, कांग्रेस नेता पवन खेरा ने कहा है कि एक झूठी कहानी बनाई जा रही है कि नरेन्द्र मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए 21 मिलियन डॉलर की अमरीकी सहायता ली गई थी। उन्होंने दावा किया कि ये पैसे बांग्लादेश के गैर सरकारी संगठन के पास गए हैं।