देहरादून। निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार मंथन कर कैंडिडे्टस् की लिस्ट जारी कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी ने मेयर की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 6 महानगरों के मेयर कैंड़िडे्ट्स घोषित किये गये हैं। इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम श्रीनगर गढ़वाल से सामने आया है। बीजेपी ने श्रीनगर नगर निगम से आशा उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है। बता दें आशा उपाध्याय बीते दो दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थी।
उत्तराखंड भाजपा द्वारा जारी मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में हरिद्वार, श्रीनगर, कोटद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और रुद्रपुर के मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। उत्तराखंड भाजपा ने हरिद्वार से ओबीसी महिला प्रत्याशी के रूप में किरण जैसल, श्रीनगर से महिला सीट पर आशा उपाध्याय, कोटद्वार से सामान्य सीट पर शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ से महिला सीट पर कल्पना देवाल, अल्मोड़ा से ओबीसी सीट पर अजय वर्मा और रुद्रपुर से सामान्य सीट पर विकास शर्मा को मेयर का टिकट दिया है।
वहीं इसके अलावा बीजेपी ने अभी हरिद्वार, हल्द्वानी, ऋषिकेश, रुड़की और काशीपुर पर अभी मेयर प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। बता दें यह 5 सीट राज्य के बड़े नगर निगम में से एक हैं। जहां पर भाजपा के दावेदारों की लिस्ट काफी लंबी है। यहां पर कई बड़े दावेदार ऐसे हैं जिनको टिकट में मिलने से उनकी नाराजगी संगठन को झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में संगठन की कोशिश है कि बिना किसी विवाद के टिकट बंटवारा हो, साथ ही सभी को कॉन्फिडेंस में लेकर चुनाव लड़ा जाए। इसके अलावा भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को लेकर भी अलग-अलग जिला अध्यक्षों ने पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है। रविवार दिन रात देहरादून महानगर जिला अध्यक्ष की तरफ से देहरादून नगर निगम के 100 पार्षद में से 89 पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा हरिद्वार नगर निगम में भी 56 पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।