फिरोजपुर। जालंधर में तस्करों को एसटीएफ ने 400 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाके मिलाप चौक के पास गाड़ी से खेप पहुंचाने आए थे। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि मोगा से एक व्यक्ति जालंधर में नशा देने आ रहा है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजा पंजगराई (गुरुहरसहाए) के पास पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग में गिरा दिया है। ड्रोन के साथ हेरोइन की खेप भी मिली है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक सोमवार की रात पाकिस्तानी ड्रोन हेरोइन की खेप के साथ सीमांत गांव राजा पंजगराई के ऊपर मंडरा रहा था। बाड़ के करीब गश्त कर रहे जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को देखते ही उस पर फायरिंग कर दी।
गोली लगने से ड्रोन जमीन पर गिर गया। ड्रोन के साथ दो किलो हेरोइन मिली है। बीएसएफ व पंजाब पुलिस सुराग लगाने में लगी है कि ये हेरोइन किस व्यक्ति ने मंगवाई है। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ ने दो सप्ताह के भीतर 13 पाकिस्तानी ड्रोन गिरा चुकी है। पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से भारत में हेरोइन और हथियार पहुंचाना शुरू कर दिया है।
जालंधर: 400 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर काबू
उधर, जालंधर में तस्करों को एसटीएफ ने 400 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाके मिलाप चौक के पास गाड़ी से खेप पहुंचाने आए थे। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि मोगा से एक व्यक्ति जालंधर में नशा देने आ रहा है। इसके बाद ट्रैप लगाया गया। एआईजी एसटीएफ जगजीत सिंह सरोया के नेतृत्व में टीम ने हेरोइन की खेप देते समय दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरजिंदर सिंह निवासी मकसूदां और हरदीप सिंह निवासी मोगा के तौर पर हुई है। इनसे 400 ग्राम हेरोइन मौके पर बरामद हुई है। एआईजी सरोया ने बताया कि तस्करों के खिलाफ थाना तीन में मामला दर्ज किया गया है। वहीं दो दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हेरोइन पाकिस्तान से लाई गई थी।