अल्मोड़ा। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक, उपनिरीक्षक यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, ओवरसवारी, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग करने एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
रविवार को थाना दन्या पुलिस के चौकी प्रभारी जागेश्वर उपनिरीक्षक बलबीर सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान पनुवानौला बाजार में वाहन संख्या- यूके01सी 9138 ऑल्टो कार के चालक मोहन सिंह रावत निवासी मल्ला गैराड़, झाकरसैम दन्या, अल्मोड़ा को शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर ऑल्टो कार को सीज किया गया।