हल्द्वानी। दिल्ली से नैनीताल घूमने जा रहे पर्यटकों की कार कालाढूंगी में टेढ़ी पुलिया की दीवार को तोड़ते हुए 20 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें कालाढूंगी सीएचसी से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जहां घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।
रविवार देर रात खजूरी खास दिल्ली निवासी हरिओम पुत्र जगबीर सिंह व सन्नी चौधरी पुत्र हेम चौधरी, विजय कुमार पुत्र प्रताप सिंह दिल्ली से अपनी कार से नैनीताल घूमने जा रहे थे। इस बीच कालाढूंगी में उनकी कार अनियंत्रित होकर टेढ़ी पुलिया की दीवार को तोड़ते हुए 20 मीटर गहरे नाले में गिर गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को लोगों की मदद से नाले से बाहर निकालकर सीएचसी कालाढूंगी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया तीनों घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।