पौड़ी। राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रण समिति की बैठक में परिवहन विभाग के अफसरो के नहीं पहुचने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए उनका स्पष्टीकरण तलब किया। डीएम ने कोटद्वार व अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
बुधवार को राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने एसडीएम कोटद्वार व खनन न्यास अफसर को कोटद्वार में संभावित अवैध खनन को रोकने के लिए उचित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरें लगवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला निबंधक द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रलेख शुल्क संबंधी आंकडों में विरोधाभास होने पर डीएम ने एसडीएम कोटद्वार व यमकेश्वर को तीन दिन के भीतर जांच देने के निर्देश दिए। डीएम ने वन क्षेत्रों में भांग की अवैध खेती की पता लगाने के लिए फॉरेस्ट रेंजरों की सक्रियता को बढ़ाने, विद्युत विभाग को नगर क्षेत्रों के कारखानों व कंपनियों को सब्सिडी पर दिए जाने वाले विद्युत संयोजन की बारीकी से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ गढ़वाल स्वपनिल अनिरुद्ध, एसडीएम सदर अबरार अहमद, एसडीएम श्रीनगर नूपूर वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, जिला खनन न्यास अधिकारी रवि सिंह नेगी, सब-रजिस्ट्रॉर निबंधक राज उनियाल, एसटीओ राज्य कर विभाग जयपाल शर्मा, एसडीओ विद्युत गोविंद रावत आदि शामिल रहे।