चमोली। प्रदेश में इस महीने की 30 तारीख से शुरू हो रही चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। यात्रा के सफल संचालन के लिए बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला सभागार में यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों के साथ बैठक की।
इस दौरान हितधारकों द्वारा दिए गए सुझावों पर समीक्षा की गयी। बदरीनाथ में बिजली, पानी और सीवर की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल को लेकर जल संस्थान ने 2 करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं। साथ ही सीवर का काम भी शुरू हो गया है और विद्युत आपूर्ति भी सूचारू कर दी गयी है।
बैठक में जिलाधिकारी ने तीर्थ पुरोहित आवास के 5 ब्लॉक, मई तक पूरा करने और अन्य ब्लॉकों के कार्यो को शुरू कराने के साथ ही धाम में अलकनन्दा नदी की गाद हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को बदरीनाथ का यातयात प्लान बनाने के साथ ही अवैध तरीके से मन्दिर दर्शन कराने वालों पर सख्ती बरतने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को हर तीसरे दिन कार्य की प्रगति के फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने और अपने मजदूरों का पुलिस सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए।