हरिद्वार। लंदन के आईपी एड्रेस पर पतंजलि योगपीठ की फर्जी वेबसाइट बनाकर बिहार से फर्जी कॉल सेंटर जरिये लोगों से ठगी करने वाले गिरोह को बहादराबाद पुलिस, साइबर सेल और सीआईयू ने पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए गैंग के सरगना और एक नाबालिग सदस्य के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल, पतंजलि योगपीठ के नाम के फर्जी बाउचर, बैंक खातों की डिटेल से लेकर महत्वपूर्ण चेटिंग बरामद की गई है। एसएसपी अजय सिंह ने हाईप्रोफाइल प्रकरण का पटाक्षेप करने पर पुलिस टीम का हौसला बढ़ाया है।
रविवार को मायापुर चौकी कैंपस में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दो अगस्त को रजनीश उर्फ स्वामी बजरंग देव निवासी पतंजलि योगपीठ ने बहादराबाद थाने में पतंजलि योगपीठ योगग्राम में इलाज के नाम पर अलग-अलग राज्यों के तीन लोगों से दो लाख की रकम ठग लेने की शिकायत दर्ज कराई थी।
एसपी सिटी ने बताया कि बहादराबाद पुलिस, साइबर सेल एवं सीआईयू की टीम गठित की गई थी। तफ्तीश के दौरान सामने आया कि पतंजलि योगपीठ योगग्राम की फर्जी वेबसाइट लंदन की आईपी से तैयार कराई गई थी। संयुक्त पुलिस टीम ने दस अगस्त को बिहार के नवादा जिले के ग्राम सोहजाना में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर में दबिश देकर संचालक सुरेंद्र चौधरी पुत्र बिशुन चौधरी निवासी ग्राम कविरपुर थाना शेखुपुर सराय जिला शेखपुरा बिहार और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को स्थानीय सीजेएम कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यहां लाया गया।