लैपटॉप को घर पर इन 5 तरीकों से करें क्लीन, दिखेगा नए जैसा

लैपटॉप हमारा दैनिक कामकाज करने का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. चाहे ऑफिस का काम हो या फिर घर पर मनोरंजन, हम लैपटॉप के बिना अपने काम पूरे नहीं कर पाते. हम लगभग हर जगह लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं.इस वजह से लैपटॉप पर तरह-तरह के बैक्टीरिया, वायरस और गंदगी जमा हो जाती है. जो लैपटॉप को गंदा दिखाने के साथ-साथ उसकी लाइफ को भी कम कर देते हैं. लैपटॉप को साफ रखना बेहद जरूरी हो जाता है.अकसर लोग लैपटॉप को साफ कराने के लिए सर्विस सेंटर जाते हैं, लेकिन घर पर भी कुछ आसान तरीकों से आप इसे क्लीन और हाइजीनिक बना सकते हैं.  घर पर भी हम बिना किसी परेशानी के लैपटॉप की सफाई कैसे करें आइए जानते हैं लैपटॉप को साफ करने के 5 बेहतरीन तरीके.

स्क्रीन की सफाई
* इसके लिए मुलायम कपड़ा या माइक्रोफाइबर क्लॉथ उपयोगी होता है.
* थोड़ा डिस्टिल्ड वाटर या विशेष स्क्रीन क्लीनर कपड़े पर डालें. सीधे स्क्रीन पर डालने से बचें.
* स्क्रीन पर हल्के हाथ से रगड़ें और सूखने दें. स्क्रीन पर सीधा पानी न जाए इससे बचें .

कीबोर्ड की सफाई
* लैपटॉप को बंद कर दें.
* कंप्रेस्ड एयर का कैन लेकर, कीबोर्ड की दरारों से धूल निकालें.
* अल्कोहॉल और पानी का समान मिश्रण तैयार करें और इसे कॉटन स्वैब में डुबोकर कीबोर्ड की कुंजियों को साफ करें.

टचपैड और लैपटॉप की बाहरी सतह
* एक मुलायम कपड़ा लें और उसमें थोड़ा डिस्टिल्ड वाटर या अल्कोहॉल मिश्रण डालें.
* धीरे से बाहरी भाग रखें और  साफ करें.

पोर्ट्स और वेंट्स
* इन्हें साफ करने के लिए कंप्रेस्ड एयर का प्रयोग करें, जिससे इनमें जमी हुई धूल बाहर निकल जाएगी.

जानें क्या बरतें सावधानी
* लैपटॉप की सफाई से पहले, सुनिश्चित करें कि यह बंद है और बिजली के सोर्स से अलग हो.
* कभी भी सीधा पानी या ड्रॉपलेट्स लैपटॉप पर न डालें.
* कभी भी ज्यादा दबाव या जोर से रगडऩे का प्रयास न करें, इससे लैपटॉप को नुकसान हो सकता है.
यदि इन तरीकों का पालन करते हैं, तो आपका लैपटॉप बिल्कुल साफ हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *