रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रातः 7 बजे शुभ लग्न में खोले जाएंगे। शिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई।
पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। 27 अप्रैल को भैरव पूजा के बाद, 28 अप्रैल को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से रवाना होगी और प्रथम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न यात्रा पडा़वों पर श्रद्धालुओ को आशीर्वाद देते हुए एक मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी जिसके बाद 2 मई को सुबह 7 बजे वृश्चिक लग्न में भगवान केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेंगे।
केदारनाथ मंदिर के पुजारी बागेश लिंग ने बताया कि सुबह 9 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। दो मई को कपाट खोले जाएंगे, जिसके लिए तमाम व्यवस्थाएं शुरु कर दी गई हैं। शिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और इस खास मौके के साक्षी बने।