कोटद्वार। भारत इलेक्ट्रानिक्स कर्मचारी संगठन ने शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में घूम रहे पशुओं के लिए उचित व्यवस्था बनाने की मांग की है। कहा कि आवारा पशुओं की वजह से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबध में संगठन महासचिव प्रदीप बडोला की ओर से नगर निगम महापौर हेमलता नेगी को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में निगम के हर वार्ड की सड़कों पर आवारा पशु बड़ी संख्या में घूमते दिखाई दे रहे हैं। मुख्य बाजार में भी बड़ी संख्या में आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। ये पशु यातायात में बाधक बनने के साथ ही आम जन पर हमलावर भी हो रहे हैं। इसलिए इनको उचित व्यवस्था बनाकर अन्यत्र शिफ्ट किया जाना आवश्यक है।
Related Posts
एक अक्तूबर से कच्चा आढ़ती के माध्यम से हो धान खरीद
- Punam Rawat
- September 29, 2023
- 0