ऋषिकेश। उत्तराखंड दलित विकास महासभा ने ऋषिकेश में विभिन्न स्थानों पर शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर आवंटित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इन डिपार्टमेंटल स्टोरों को जल्द बंद करने की मांग उठाई।
मंगलवार को उत्तराखंड दलित विकास महासभा के सदस्यों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। महासभा के अध्यक्ष नंदकिशोर जाटव ने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश धार्मिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध है। यह साधु संतों की तपस्थली है। यहां कई प्राचीन मठ, मंदिर, धर्मशालाएं हैं, जो ऋषिकेश की पहचान हैं। लेकिन अब सरकार यहां शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर खोलकर इसकी छवि धूमिल करने में लगी है। यह निंदनीय है। धर्मनगरी में नशे को बढ़ावा देना उचित नहीं है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही इन स्टोरों को बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शन करने वालों में आकाश जाटव, राहुल प्रसाद, सोमपाल कश्यप, मनमोहन, प्रिंस गुप्ता, अभिषेक, संजय, दीपक, रामदयाल, नरेंद्र बंसल, रमेश कुमार, जीतू मुखर्जी, शीशराम आदि शामिल रहे।