रुद्रपुर। सरकारी खरीद केंद्रों और कच्चे आढ़तियों की ओर से धान खरीद नहीं होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसान जुलूस निकालर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम तुषार सैनी को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन(चढ़ूनी) के प्रदेश अध्यक्ष गुरसेवक सिंह मोहार के नेतृत्व में किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। किसानों ने आरोप लगाया कि एक अक्टूबर से धान खरीद शुरू करने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन अभी तक धान खरीद तो दूर क्रय केंद्रों में धान खरीद की कोई तैयारी नहीं है। कच्चे आढ़ती मंडी में धान खरीदने नहीं आए हैं। किसान के सामने मजबूरी है। वे औने-पौने दामों में धान बाजार में बेच रहे हैं। किसानों ने जल्द खरीद नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान नवतेज पाल सिंह, साहब सिंह बिजटी, दलबाग सिंह, अवतार सिंह, जसविंदर सिंह, हरवंश सिंह, करमजीत सिंह, बक्शीश सिंह, हरदीप सिंह, सुखवंत सिंह, मनजीत सिंह, बलविंदर सिंह, संदीप सिंह, जगीर सिंह, नरेंद्र बमराह, शेर सिंह, हरभजन सिंह, पूरन सिंह शामिल रहे।