विकासनगर। दांवापुल कुराड़, सिचाड़ जोगियो मोटर मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण की मांग को लेकर नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग चकराता के कार्यालय पहुंचकर धरना शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों ने विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। कहा कि मार्ग निर्माण नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा। इस मार्ग से आवाजाही करने वाले दो खतों द्वार और बिशलाड के मिंडाल, कुराड़, खनाड़, सिचाड़, बनियाना, मंझगांव, समोग, थणता, जोगियो, सुणऊ, सावरा, बैरावा, खारसी आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी की।
जिला पंचायत सदस्य मोहना मीरा जोशी ने कहा कि विभाग पिछले 31 साल से ग्रामीणों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहा है, लेकिन मार्ग का निर्माण नहीं कर रहा है। कहा कि जब तक मौके पर विभाग के चीफ या अधीक्षण अभियंता नहीं आते तब तक वह किसी अधिकारी से वार्ता नहीं करेंगे। कहा ग्रामीणों ने तय किया है जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं। कहा कि जून माह में भी ग्रामीणों ने यहां धरना दिया था और अधिशासी अभियंता द्वारा दो माह में मार्ग निर्माण का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया था। लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि 1992 में बना यह मार्ग आज तक ठीक नहीं हो पाया है। दांवापुल से बैरावा तक 16 किमी मार्ग की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। मार्ग पर स्लिप आये हुए हैं व बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है। जिससे मार्ग पर वाहन चलाना बहुत मुश्किल है। इस कारण कई बार गर्भवती महिलाओं व बीमार व्यक्तियों की जान पर बन आई है। कई बार इस मार्ग पर वाहन दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
प्रदर्शनकारियों में जिला पंचायत सदस्य मोहना मीरा जोशी, युवा संगठन खत द्वार के अध्यक्ष राकेश भट्ट, स्याणा रजनीश, पूर्व प्रधान सुरेश प्रसाद थपलियाल, प्रधान बनियाना कमो देवी, अर्पित जोशी, सूर्यपाल चौहान, विक्रम नेगी, हरीश शर्मा, महाबल नेगी, अमित चौहान आदि शामिल रहे।