पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने केंद्रीय प्रवक्ता किशोर पाठक की अध्यक्षता में बैठक की। जिसमें पाठक ने कहा कि राज्य निर्माण में महत्तवपूर्ण योगदान देने वाले कई आंदोलनकारी चिन्हीकरण कराने के लिए भटक रहे हैं। सरकार राज्य आंदोलन में अहम भूमिका अदा करने वाले लोगों की सुध नहीं ले रही है। वहीं शासन के निर्देश के बाद गठित राज्य आंदोलनकारी सलाहाकार समिति ने भी इसकी संस्तुति की थी। इसके बावजूद उनकी उपेक्षा जारी है। .
उन्होंने कहा कि वंचित आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री से आशा थी कि वे चिन्हीकरण की घोषणा करेंगे परन्तु उन्हें निराशा हाथ लगी। कहा अन्य जिलों में पुलिस अभिलेख वाले वंचित चिन्हित हो चुके हैं जबकि यहां अब भी अनदेखी हो रही है। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका सभासद राजेंद्र जंग ने कहा कि शासनादेश में जो पांच मानक हैं उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस संबंध में एक जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
बैठक में सुभाष तिवारी, भूपेंद्र मारकाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।