देहरादून। मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 24वीं ऑल इंडिया ओपर मेजर ध्यानचंद स्मृति सिक्स ए साईड हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में देश भर की चालीस से अधिक पुरूष व महिला हॉकी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
प्रतियोगिता का पहला मैच सब जूनियर वर्ग बालक में ओकग्रोव स्कूल और ताज क्लब के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर मैच बराबरी पर खेला। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। उन्होंने मसूरी स्पोर्टस क्लब को बधाई दी व उनका विशेष आभार व्यक्त किया कि मसूरी में मैदान की कमी होने के बावजूद लगातार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाते रहते है, जिसमें खिलाड़ियों का अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।
प्रतियोगिता में गुरू हॉकी अकादमी यमुना नगर, भीलवाडा हॉकी अकादमी राजस्थान, बदायूं, सैल्यूट हौकी अकादमी, सहारनपुर, दानापुर बिहार, भरोसा हॉकी फाउंडेशन हरियाणा, पंचकुला हॉकी अकादमी, फतेह पुर हॉकी अकादमी, सोनीपत, कोलकाता, जमशेदपुर, झारखंड, पंजाब, भिलाई स्टील प्लांट, दिल्ली आदि प्रदेशों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गये मैचों में ओकग्रोव सब जूनियर बालक व ताज स्पोर्टस क्लब 1-1 से बराबर रहे, वहीं जूनियर में एमपीएस ने ताज को 4-1 से, एमपीएस ने सब जूनियर बालक में ओकग्रोव को 3-1 से हराया।
इस मौके पर पालिका सभासद व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, सभासद नंद लाल, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, बिजेंद्र पुंडीर, बीएस नेगी, सुरेश गोयल, रफीक अहमद, सौरभ सोनकर, प्रताप कंडारी, साहिल सोनकर मौजूद रहे।