जिलाधिकारी ने डूंगरी गांव में जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर दी नव वर्ष की शुभकामनाऐं

पौड़ी। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने तहसील पौड़ी के डूंगरी गावं पंहुचकर जरुतमंदों को कम्बल, मिष्ठान वितरित कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों की समस्यांए सुनते हुए निस्ताण का भरोसा दिया।

मंगलवार देर सांय जिलाधिकारी ने डूंगरी गांव पहुंचकर गांव में निवासरत जरूरतमंदों व्यक्तियों को शीतलहरी से बचने के लिए कम्बल, मिष्ठान व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण कस्बों व शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अलाव जलाकर असहाय/निराश्रित राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होने कहा कि जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था के साथ ही कंबल वितरण की कार्यवाही गतिमान है।

इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को गांव में पेयजल आपूर्ति में समस्या, स्कूल के पास गुजर रही विद्युत लाइन के पास पेड़ों की लापिंग, गांव की सड़क पर पुलिया निर्माण और स्कूल मार्ग के क्षतिग्रस्त पुस्ता के पुनर्निर्माण से संबंधित अपनी मांगों से अवगत कराया।

जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने राजस्व कानूनगो को निर्देशित किया कि इन सभी समस्याओं की तत्काल जांच कर समाधान हेतु प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभाग को प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर राजस्व कानूनगो संजय नेगी, पटवारी भुवनेश पुंडीर, उप प्रधान सुमन देवी, पूर्व प्रधान सहदेव सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना, आशा कार्यकत्री सीमा देवी, ग्रामीण महिला मगनी देवी, साबित्री देवी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *