पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्टेªट स्थित एनआईसी कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह दिये गये लक्ष्यों के सापेक्ष कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें पोर्टल पर भी अपलोड करें।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यों में तेजी न लाने पर सख्त चेतावनी दी है कि जो अधिकारी अपने स्तर से समय पर कार्य पूर्ण नहीं करता है तो उसकी जिम्मेदारी तय की जायेगी।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 2764 कार्य हैं जिसमें 2002 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 752 कार्य प्रगति पर हैं व 10 कार्यों पर जल्द कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। 2530 प्रतिमाह लक्ष्य के सापेक्ष इस माह 1 से 15 अगस्त तक 3054 कार्य पूर्ण किये गये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस0के0 रॉय, जल निगम श्रीनगर दीक्षा नौटियाल, पीएम स्वजल दीपक रावत, एसडीओ वन विभाग लक्की २ााह, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।