देहरादून। डीएम सोनिका शनिवार को देहरादून शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने निकली। उन्होंने शहर में जगह-जगह सड़कों पर अतिक्रमण की स्थिति पर अफसरों को हिदायत दी। कहा कि सभी विभाग मिलकर अतिक्रमण चिन्हित करने के साथ इसे हटाने का काम करें और लगातार निगरानी रखें। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत घंटाघर, किशननगर चौक, दून स्कूल चौक, बिंदाल पुल, नटराज, गांधी रोड, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड, आराघर, ईसी रोड, सर्वे चौक, बहल चौक पर चल रहे कार्यों का डीएम सोनिका ने निरीक्षण किया।
उन्होंने इन्वेस्टर समिट के चलते निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण, फुटपाथ निर्माण, बिजली लाइन अंडरग्रांड करने, झूलती तार ठीक करने, विद्युत पोल शिफ्टिंग को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर बॉटल नेक न बनने देने, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग को अतिक्रमण चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टर समिट की तैयारियों को लेकर अफसरों की बैठक भी ली। इसमें जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर जोगीवाला-रिस्पना, रिस्पना से प्रिंस चौक, प्रिंस चौक से घंटाघर, दिलाराम चौक, निरंनपुर से एफआरआई, कैंट रोड पर जल्द काम पूरा करने के निर्देश अफसरों को दिए।
बैठक में एडीएम रामजी शरण शर्मा, उपनगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सीजीएम जगमोहन चौहान, परियोजना प्रबंधक स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रवीण कुश, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम गौरव सकलानी, तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब समेत अन्य मौजूद रहे।