आज फोन ने इस कदर हमारी जिंदगी में दखल देना शुरू कर दिया है कि खाते-पीते, उठते-बैठते हर समय हमारा ध्यान फोन की तरफ ही रहता है. सुबह का ब्रेकफास्ट हो या दोपहर का लंच या फिर रात का डिनर कई लोगों की आदत होती है कि वे इस समय भी फोन चलाते रहते हैं. इसकी वजह से वे घंटों-घंटों तक खाना ही खाते रहते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो संभल जाइए, क्योंकि ये सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक है. ऐसा करना खुद बीमारियों को बुलाने जैसा है. बच्चों में भी ये आदत देखने को मिलती है. पैरेंट्स उनकी जिद के आगे झुक तो जाते हैं लेकिन वे शायद नहीं जानते कि ऐसा करना उनके बच्चे के लिए कतई सही नहीं है. खाना खाते समय स्मार्टफोन के इस्तेमाल (क्कद्धशठ्ठद्ग ङ्खद्धद्बद्यद्ग श्वड्डह्लद्बठ्ठद्द) से तीन बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है. आइए जानते हैं…
खाना खाते समय फोन चलाने से इन बीमारियों का खतरा
डायबिटीज
ऐसे लोग जो खाना खाते समय मोबाइल फोन या टीवी देखते हैं, उन्हें डायबिटीज का खतरा हो सकता है. दरअसल, खाना खाने के दौरान फोन चलाने से खाना सही तरह से प्रॉसेस नहीं हो पाता है. इस वजह से वजन बढऩे लगता है. ऐसे में मेटाबॉलिज्म स्लो होने से डायबिटीज का खतरा कई गुना तक ज्यादा बढ़ जाता है.
मोटापा
जब खाना खाते समय आप फोन चलाते हैं तब आपका पूरा ध्यान फोन पर ही लगा रहता है. इसकी वजह से आप अपनी भूख से ज्यादा खाना खा लेते हैं. ऐसे में ओवरइटिंग से मोटापे की समस्या बढ़ सकती है. मोटापा बढऩे से कई बीमारियां शरीर को घेर सकती हैं. इसलिए खाना खाते समय भूलकर भी फोन न इस्तेमाल करें.
पाचनतंत्र बिगडऩा
खाना खाते समय सारा ध्यान फोन चलाने में ही लगा रहता है. ऐसे में फोकस खाने पर कम और मोबाइल पर ज्यादा होता है. इसकी वजह से खाना ठीक से नहीं चबाते हैं और सीधे निगल जाते हैं. इसकी वजह से खाना पच नहीं पाता है और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इस वजह से पेट में दर्द और कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं.