हरिद्वार। सीबीएसई नॉर्थ जोन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में डीपीएस दौलतपुर के छात्र शौर्य प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह और रुद्रांश नाग्यान की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
स्कूल निदेशक पीयूष जैन ने बताया कि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में पांच दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन -1 राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में डीपीएस दौलतपुर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। व्यक्तिगत खेल में स्कूल की अनन्या रावत ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। डीपीएस के सभी छात्र छात्राएं नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गए हैं।
सभी विजयी छात्रों और स्पोर्ट्स कोच भगत सिंह तोमर को वाइस चेयरमैन प्रो. विकास गोयल, अजय जैन और प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने बधाई दी है।