चम्पावत। उप जिला अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के बृद्धजनों को सम्मानित किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्गों के स्वास्थ्य आदि परीक्षण किया गया। उन्होने बुजुर्गों के भोजन इत्यादि के बारे जानकारी देकर निशुल्क दवा का वितरण किया। इस दौरान नगर के कई बुजुर्गजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर फार्मासिस्ट मुकुल राय, सभासद राजकिशोर साह, उमेश चंद्र जोशी, रमेश पाटनी, शांति देवी, कलावती देवी, प्रहलाद सिंह, वीर सिंह, चंद्रशेखर दत्त, पीतांबर, दिनेश चंद्र पांडेय मौजूद रहे।