नई टिहरी। जिला पूर्ति विभाग अधिकारियों के रसोई गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को लेकर कीर्तिनगर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने 10 होटलों स्वामियों पर जुर्माना लगाते हुए कुल 27 हजार 950 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभाग के कर्मचारियों ने पूर्ति निरीक्षक डबल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कीर्तिनगर क्षेत्र में लगभग 25 होटलों और ढाबों का औचक निरीक्षण किया। जिनमें 10 होटलों और ढाबों में मानकों के विपरीत घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग खुलेआम पाया गया। जिसे देखते हुए लापरवाही करने वाले होटल और ढाबा स्वामियों को पहली बार की लापरवाही पर चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूला गया। जिसके तहत 10 होटल और ढाबा स्वामियों से 27 हजार 950 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि घरेलु गैस के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर घरेलु गैस के दुरुपयोग को रोकने के साथ ही कड़ी सुसंगत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।