पौड़ी। राज्य स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर आयोजित बैठक में डीएम ने अफसरों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को डीएम सभागार में आयोजित बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने कहा कि राज्य गठन में शहीद हुए शहीदों को एजेंसी चौक शहीद स्मारक में श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी। कहा कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े माहानुभावों तथा राज्य आन्दोलनकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से बुलाया जाए। कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभागीय स्टॉल लगाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभाविंत भी किया जाएगा। डीएम ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस पर मैराथन दौड़ के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज लगाए जाएगी। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडे, एसडीएम सदर अबरार अहमद, डिप्टी कलेक्टर स्मृता परमार, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री आदि शामिल रहे।
Related Posts
विशाल हिमखंडों से ढका गोमुख ट्रेक
- Punam Rawat
- March 21, 2024
- 0
पुलिस ने बुजुर्ग को सकुशल किया बरामद
- Punam Rawat
- November 14, 2023
- 0