शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों और देश के लिए समर्पित नागरिकों की बदौलत कायम है आजादी: डॉ. रावत

पौड़ी। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर मा. मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।  इसके पश्चात प्रेक्षागृह में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

मा. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोगों की सोच आज भी देश के प्रति सकारात्मक नहीं है। ये तो हमारे शहीद, स्वतंत्रता सेनानी और सतर्क राष्ट्रभक्तों की अनुकंपा है जिनकी बदौलत हम आजाद हैं। कहा कि देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया गया उसके बाद हिन्दू संस्कृति के समर्थकों का पाकिस्तान में सामूहिक नरसंहार किया गया और कुछ को भारत भगा दिया गया। उस समय तक भी हिन्दू संस्कृति को मानने वाले लोगों का पाकिस्तान में 17 प्रतिशत के आस-पास अनुपात था लेकिन सुनियोजित तरीके से इनका दमन करते हुए आज वहां बमुश्किल से इनका अनुपात 01 प्रतिशत आसपास सिमटकर रहा गया है।

????????????????????????????????????

बांग्लादेश बनते समय भी हिन्दू संस्कृति के लोगों का जो वहां पर अनुपात था वह भी आज सिमटकर बहुत कम रह गया है और यह सब सुनियोजित साजिश से किया गया और किया जा रहा है। दूसरी ओर भारत में जनसांख्यिकीय असंतुलन पैदा किया जा रहा है। हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है, उनको पहचानने-समझने की जरूरत है साथ ही राष्ट्र की एकता, अखण्डता और राष्ट्र को विकसित बनाने की सोच रखने वाले राष्ट्र के नागरिकों को एकजुटता बनाए रखते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि हम जहां भी हैं जिस पद पर भी हैं अथवा बिना पद के हैं हमें अपने देश के सर्वांगीण विकास में मिलजुलकर कर्मठता से योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बलिदान, अपेक्षा और अकांक्षाओं के अनुरूप देश को मजबूत बनायें।

स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित अतिथियों व सामान्य जनमानस का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न प्रांत, जाति, धर्म, भाषा होने के बावजूद हम एकजुट होकर अनेक उपलब्धियां प्राप्त कर आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कार्यक्रम के समापन सम्बोधन में कहा कि देश में अनेक विविधताएं होने के बावजूद भी हम दुनिया के सबसे अच्छे लोकतंत्र को परिभाषित कर पा रहे है। हमें लोकतंत्र को और अधिक परिपक्व बनाने के लिए अपना सकारात्मक सहयोग देते रहना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी भी राष्ट्र निर्माण में योगदान करने को प्रेरित हो सके।

  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मा. मंत्री ने शहीद के परिजनों, क्रास कंट्री दौड़ में विजेता प्रतिभागियों, स्वच्छता अभियान, दुर्घटना में सहायता पहुंचाने वालों को भी सम्मानित किया। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व मा. मंत्री, आयुक्त गढ़वाल मंडल, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ऐजेन्सी चौक स्थित शहीद स्मारक में शहीदों और कंडोलिया स्थित प्रथम सी0डी0एस0 जनरल बिपिन रावत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांसी स्टेडियम के समीप मां-उपवन में स्थानीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य वन संरक्षक, जिलाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारियों ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत अपने मां के नाम पर एक-एक पौधे रोपे। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कंडोलिया स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जज कोर्ट, पुलिस कार्यालय, विकास भवन सहित कार्यालयों, तहसीलों, विकासखंड़ों, ग्राम पंचायतों, विद्यालयों व अमृत सरोवरों के किनारे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक नरेश कुमार, आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल, वन संरक्षक गढ़वाल आकाश कुमार वर्मा, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय,, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, एडीएम ईला गिरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार, डीडीओ मनविंदर कौर, जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *