गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति लखनऊ द्वारा “केदार ज्योति” स्मारिका का किया विमोचन

लखनऊ। गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति (पंजीकृत) लखनऊ द्वारा आज सिद्धार्थ पैलेस नीलमथा, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में आंग्ल नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में समिति की स्मारिका “केदार ज्योति” के चतुर्थ संस्करण और आंग्ल नववर्ष 2025 के कैलेन्डर-2025 का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ आशा बुडाकोटी महिला वैज्ञानिक, डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना के बाद किया गया। “केदार ज्योति” स्मारिका में गढ़वाली संस्कृति के त्योहारों एवं भगवान् कार्तिक स्वामी जी मन्दिर के सुसज्जित रूप के दर्शन होते हैं। समिति के अध्यक्ष पंडित जय प्रकाश तिवारी द्वारा विधिवत् रुप से पूजा अर्चना सम्पन्न करायी गयी।

मंच के माध्यम से केदार ज्योति स्मारिका में गढ़वाल के वरिष्ठ लेखको, साहित्यकारो एवं कवियों द्वारा गढ़वाली एवं हिन्दी भाषा में रचित सुन्दर एवं उपयोगी विस्तृत जानकारियाँ का उल्लेख किया गया है, साथ ही गढ़वाल की लोक परम्पराओ की जानकारियाँ उपलब्ध करायी गयी है। केदार ज्योति स्मारिका में लखनऊ में निवास कर रहें गढ़वाल समाज के लोगो को आगामी पीढ़ी को अपनी जन्मभूमि से जुड़े रहने के लिये भी सम्बोधित किया गया।

कार्यक्रम में यूपीएससी. इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ई.एस.ई.)-2024 में प्रतिष्ठित अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) (प्रथम) हासिल करने वाले हिमांशु थपलियाल और चैंपियन ऑफ चैंपियन कराटे अकादमी, लखनऊ की जूनियर चैंपियनशिप विजेता और जूनियर ग्रुप में ब्लैक बेल्ट धारण करने और कई जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में रजत और स्वर्ण पदक विजेता स्नेहा सिंह को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महिला सदस्यों द्वारा गढ़वाल के पारम्परिक लोकगीतों का गायन एवं सुन्दर नृत्य का प्रस्तुतीकरण गढ़वाल की लोक परम्पराओं के अनुरूप किया गया। कार्यक्रम के दौरान खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति के क्षेत्रीय प्रभारीगण, कार्यकारिणी के पदाधिकारीगंण, महिला पदाधिकारीगण एवं सैकड़ो की संख्या में सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *